Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 05:05
सिंगापुर : यूरोपीय कर्ज संकट के बीच न्यूयॉर्क में तेल के दामों में गिरावट के बाद मंगलवार को एशियाई तेल बाजार में कच्चे तेल के दामों में फिर तेजी देखी गई।
दिसंबर के डिलीवरी वाले न्यूयॉर्क मुख्य वायदा का लाइट स्वीट क्रूड 8 सेंट बढ़कर 98.22 डॉलर प्रति बैरल हो गया। लेकिन ब्रेंट नार्थ सी कच्चा तेल 44 सेंट बढ़कर 112.33 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में तेजी का मतलब यह नहीं है कि यूरोपीय संकट से उत्पन्न चिंता खत्म हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 10:36