कतर एयरवेज ने भारत से और वायुमार्ग की मांग की

कतर एयरवेज ने भारत से और वायुमार्ग की मांग की

कतर एयरवेज ने भारत से और वायुमार्ग की मांग कीन्यूयार्क : विश्व की सबसे अधिक तेजी से विस्तार कर रही विमानन कंपनियों में शामिल कतर एयरवेज ने भारत अपेक्षाकृत अधिक वायु मार्ग और सीटें प्रदान करने की मांग की ताकि छोटे शहरों में परिचालन किया जा सके।

विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अकबर अल बाकर ने कहा कि कतर एयरवेज को जितने वायु मार्ग पर उड़ान की मंजूरी मिली थी कंपनी ने उसका उपयोग कर लिया है।

बाकर विमान कंपनी और न्यूयार्क के जैज ऐट लिंकन सेंटर द्वारा संवर्धित वैश्विक शिक्षा कार्यक्रम ‘एक बच्चे को शिक्षा दें’ (एजुकेट अ चाइल्ड) के मौके पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा ‘हमें उम्मीद है कि भारतीय नागर विमानन विभाग भारत में खाड़ी देशों की अन्य विमानन कंपनियों को अतिरिक्त पहुंच प्रदान करेगा और ऐसा होता है तो हम और उड़ानों का परिचालन करना चाहेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 12:42

comments powered by Disqus