Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 20:50

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम कल से कनाडा और अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह विदेशी निवेशकों को बेहतर निवेश संभावनाओं के बारे में बताकर भारत में निवेश के लिये प्रोत्साहित करेंगे। वित्त मंत्री अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव में वाशिंगटन में विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक में भी भाग लेंगे।
चिदंबरम की निवेशकों के साथ बैठक में सरकार द्वारा हाल ही में बड़ी परियोजनाओं के अमल में तेजी लाने और राजकोषीय घाटे को कम करने के उपायों के बारे में बताये जाने की उम्मीद है। भारत के चालू खाते के घाटे के उच्च स्तर पर बने रहने की पृष्ठभूमि में वित्त मंत्री हाल ही में जापान, जर्मनी, हांगकांग और सिंगापुर जैसे दुनिया के बड़े वित्तीय केन्द्रों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने इन देशों में भारत को बेहतर निवेश स्थल के तौर पर प्रस्तुत किया।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वित्त मंत्री यात्रा के पहले चरण में कनाडा के टोरंटो में कनाडा.भारत की व्यावसायिक परिषद को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कनाडा के प्रमुख उद्योगपतियों की परिषद के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कनाडा के 15.20 सीईओ के भाग लेने की उम्मीद है। कनाडा यात्रा के दौरान वह राजधानी ओटावा में वित्त मंत्री जेम्स फ्लेहर्ती से और बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर मार्क कार्नी से भी मुलाकात करेंगे।
वित्त मंत्री 16 अप्रैल को बॉस्टन में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘‘पूर्व का उदय : वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव’’ विषय पर भाषण देंगे। इसके बाद चिदंबरम की सरकारी संपत्ति कोषों, भविष्य निधि कोषों, यूनिवसिर्टी एंडावमेंट और बीमा कोषों के साथ बैठक होगी। यात्रा के दौरान वित्त मंत्री टोरंटो, ओटावा, बॉस्टन और न्यूयार्क में भारतीय अर्थव्यवस्था और निवेश संभावनाओं के बारे में निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 20:50