Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 20:52
नई दिल्ली : विश्व को नए युग के आईटी संसाधन प्रदान करने वाले माइक्रासॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की निगाहें अपने अहम ख्वाब पर टिकी हैं, जो है कम लागत वाले शौचालय। वह अगस्त में अमेरिका के सीटल में दुनियाभर के बेहतरीन वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के एक सम्मेलन की मेजबानी करने वाले हैं, जिसमें यह देखा जाएगा कि क्या वह सस्ता और शुष्क शौचालय तैयार कर सकते हैं।
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी उनकी यह परियोजना उनका अंतिम ख्वाब है हालांकि यह उनका एकमात्र ख्वाब नहीं है।
गेट्स ने कुछ चुनींदा पत्रकारों के एक समूह को यहां बताया कि ऐसे शौचालय का डिजाइन तैयार करना मेरा सपना है और यह एकमात्र सपना भी नहीं है। गेट्स ने कहा कि इस विषय पर दुनियाभर में विशेषज्ञता है। हम धन लगा रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं कि वह सस्ते डिजाइन लेकर आगे आएं। और दरअसल आने वाले अगस्त में हमने दुनियाभर के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों को यही बताने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने पिछले कुछ समय से इसे चुनौती के रूप में लिया है और उम्मीद है कि हमें हमारे ‘सपनों का शौचालय’ जल्द मिल जाएगा।
उन्होंने इस तरह के शौचालय की विशेषताएं बताते हुए कहा कि ऐसा संभव होना चाहिए कि शौचालय ऐसा हो, जिसमें बहते पानी की जरूरत न हो, जिसकी लागत कम हो और जिसकी गंध फ्लश शौचालय के बराबर या उससे कम हो। फिलहाल ऐसा शौचालय डिजाइन उपलब्ध नहीं है।
गेट्स ने कहा कि देखते हैं वह क्या लेकर आते हैं। अगर वह कुछ नहीं लाए तो हम एक बार फिर चुनौती पेश करेंगे और शायद वैज्ञानिकों का एक नया समूह इस पर काम करेगा। गेट्स अपने फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की समीक्षा के लिए भारत आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 20:52