Last Updated: Friday, June 8, 2012, 00:24
बेंगलूर : टाटा स्टील ने गुरुवार को कर्नाटक में 30,000 करोड़ रुपए के निवेश से इस्पात कारखाना लगाने की योजना की घोषणा की।
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष बी मुतुरमन ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2012 के उद्घाटन कार्यक्रम में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि 60 लाख टन क्षमता का यह कारखाना हावेरी जिले में लगेगा। वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि ग्रुप ने राज्य में 7,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है।
यहां वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के साथ 14-15 जून को आयोजित किए जाने वाले दूसरे आटोमोटिव एचआर सम्मेलन की घोषणा करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि कंपनी अक्तूबर तक 25 करोड़ रुपए के निवेश से वेब आधारित प्रशिक्षण अकादमी शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि यह अकादमी कंपनी को उसके डीलरों, आपूर्तिकर्ताओं तथा देश में सुजुकी समूह की इकाइयों से जोड़ेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 00:24