कर दायरा, राजस्व बढ़ाने पर होगा जोर: चिदंबरम

कर दायरा, राजस्व बढ़ाने पर होगा जोर: चिदंबरम

कर दायरा, राजस्व बढ़ाने पर होगा जोर: चिदंबरमसिंगापुर : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने विदेशी निवेशकों को देश की राजकोषीय मजबूती के प्रति आश्वस्त करते हुए बुधवार को कहा कि कर दायरा बढ़ाने और राजस्व वृद्धि की उनकी कोशिशें जारी रहेंगी।

चिदंबरम ने पूर्वी एशिया की यात्रा के दूसरे दौर में शहर के करीब 300 निवेशकों को भारत में निवेश संभावनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि 2015-16 से भारत की वृद्धि दर करीब आठ फीसद होगी।

डीबीएस बैंक के महाप्रबंधक और मुख्य कार्यकारी संजीव भसीन ने चिदंबरम के हवाले से कहा, ‘कर का दायरा बढ़ाने की कोशिश जारी रहेगी ताकि सकल घरेलू उत्पाद के समक्ष कर संग्रह बढ़ाया जा सके।’

मंत्री ने कहा कि सरकार अगले तीन से चार साल में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के तीन फीसद के बराबर लाने की पहल कर रही है।

चिदंबरम ने कल हांगकांग में निवेशकों को कहा था कि वह चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 5.3 फीसद के दायरे में रखने और 2013-14 तक इसे घटाकर 4.8 फीसद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चिदंबरम ने कहा कि 2012-13 में वृद्धि 5.7 फीसद से कम नहीं रहेगी और अगले वित्त वर्ष में यह करीब छह से सात फीसद रहेगी। भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2011-12 में 6.5 फीसद रही थी।

इस बैठक में भाग लेने वाले निवेशकों के मुताबिक मंत्री ने कहा कि भारत सरकार अर्थव्यवस्था को लीक पर लाने की कोशिश कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 16:53

comments powered by Disqus