कर प्रशासनिक सुधार आयोग को मिली मंजूरी

कर प्रशासनिक सुधार आयोग को मिली मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने कर प्रशासनिक सुधार आयोग (टी ए आर सी) स्थापित करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। इस पहल का उद्देश्य स्थिर तथा समन्वयकारी कर प्रशासन स्थापित करना है। सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।

आयोग में चेयरमन, दो पूर्णकालिक सदस्य तथा चार अंशकालिक सदस्य होंगे। दो अंशकालिक सदस्य निजी क्षेत्र से होंगे। यह आयोग वैश्विक व्यवहारों के संदर्भ में देश में कर नीतियों तथा कर कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 23:51

comments powered by Disqus