Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 18:11
नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने कर से सम्बंधित मुद्दों या विवादों पर सरकार और औद्योगिक समूहों के बीच विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच का गठन किया है। वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के सलाहकार पार्थसारथी सोम इस मंच की अध्यक्षता करेंगे। यह मंच हर बुधवार को शाम तीन बजे बैठक करेगा। पहली बैठक सात अगस्त को होगी।
चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, औद्योगिक संघों और औद्योगिक समूहों से कहा गया है कि वे पहले शोम के पास एक ज्ञापन जमा कराएं और उसके बाद मिलने का समय लें। यह समय बुधवार को दिया जा सकेगा। सोम और उनके साथ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के कर नीति और विधायी प्रभाग के अधिकारी तथा केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की कर शोध इकाई के अधिकारी मामले की सुनवाई करेंगे। इस मंच पर सरकार कर सम्बंधी मामलों में अपने रुख को स्पष्ट कर सकेगी। उद्योग जगत की ओर से यह मांग की जा रही थी कि उनकी राय सुनने के लिए एक मंच होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 18:11