कामकाज में बाधा मंजूर नहीं: अजीत - Zee News हिंदी

कामकाज में बाधा मंजूर नहीं: अजीत

नई दिल्ली: एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल को अवैध करार देते हुए सरकार ने आज कहा कि वह कर्मचारियों की किसी वाजिब शिकायत पर बातचीत करने को तैयार है लेकिन कामकाज में बाधा और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती। संसद भवन परिसर में नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने संवाददाताओं से कहा वह इन परिस्थितियों में एयर इंडिया को पुनर्जीवित करने के लिए अनंत काल तक पैसा नहीं दे सकती।

 

उन्होंने कहा, ‘ एयर इंडिया लगभग दिवालिया हो गया है। जनता के 30 हजार करोड़ रूपये इसे पुनर्जीवित करने के लिए खर्च किया जाना है लेकिन नियमित अंतराल पर इस प्रकार से काम बाधित करना पूरी तरह गलत है। बिना किसी नोटिस के छोटी छोटी बात पर और अपने को बीमार बता कर हड़ताल पर जाने को किसी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है।’

 

मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यो से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ‘इन परिस्थितियों में हम एयर इंडिया को पुनर्जीवित करने के लिए अनंतकाल तक पैसा नहीं दे सकते।’

 

अजीत ने कहा, ‘ जहां तक प्रोन्नति का सवाल है न्यायमूर्ति धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट के आलोक में इस विषय पर विचार किया जायेगा। इस विषय पर पायलटों से विचार विमर्श करने के बाद ही कोई निर्णय किया जायेगा।’ यह पूछे जाने पर कि सरकार ने क्या आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई योजना तैयार की है, मंत्री ने कहा, ‘ ऐसी स्थिति से निपटने के लिए योजना है। हम संख्या में कटौती कर सकते हैं। हम बातचीत को तैयार है। कामकाज में बाधा और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती।’

 

गौरतलब है कि एयर इंडिया की हड़ताल का मुद्दा आज लोकसभा में भी उठा और भाकपा के गरूदास दासगुप्ता ने राष्ट्रीय एयरलाइंस को पुनर्जीवित करने और निजी कंपनियों को संरक्षण न न देने की मांग की। कई अन्य सदस्यों ने इस विषय से अपने को संबद्ध किया।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 15:46

comments powered by Disqus