'काम पर लौटने पर होगी बर्खास्त पायलटों की बहाली'

'काम पर लौटने पर होगी बर्खास्त पायलटों की बहाली'

'काम पर लौटने पर होगी बर्खास्त पायलटों की बहाली'मुंबई : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने सोमवार को कहा कि वह बर्खास्त पायलटों को बहाल करने के लिए तैयार हैं बशर्ते वे बिना किसी शर्त अपनी हड़ताल वापस ले लें और काम पर लौट आएं।

एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग की हड़ताल पिछले डेढ़ महीने से जारी है और आज हड़ताल का 45वां दिन है।

मंत्री ने कहा, हम अब भी बातचीत को तैयार हैं, लेकिन पायलट इसके लिए तैयार नहीं हैं। अगर वे हड़ताल खत्म कर दें और बातचीत के लिए सामने आएं तो उन्हें अलग-अलग मामलों के आधार पर बहाल किया जा सकता है।
नए पायलटों की भर्ती के बारे में सिंह ने कहा कि इस पर एयर इंडिया को निर्णय करना है कि उन्हें कितने पायलटों की जरूरत है।

एयर इंडिया के कार्यकारी पायलटों द्वारा तनाव में काम करने के संबंध में मंत्री को लिखे गए पत्र के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। पायलटों ने मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि आईपीजी के पायलटों की हड़ताल के चलते उन पर बोझ काफी बढ़ गया है।

उल्लेखनीय है कि सात मई को इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) के बैनर तले एयर इंडिया के 400 पायलट हड़ताल पर चले गए। पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइन्स के पायलटों को बोइंग ड्रीमलाइन विमानों का प्रशिक्षण देने की अनुमति संबंध कंपनी के निर्णय का विरोध करते हुए ये पायलट हड़ताल पर गए।

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पायलटों की हड़ताल अवैध करार दिए जाने के बाद प्रबंधन ने 101 हड़ताली पायलटों को बर्खास्त कर दिया और उनकी यूनियन की भी मान्यता समाप्त कर दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 20:43

comments powered by Disqus