कारों की घरेलू बिक्री 3.4 फीसदी बढ़ी - Zee News हिंदी

कारों की घरेलू बिक्री 3.4 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली : कारों के घरेलू बाजार में इस वर्ष अप्रैल की बिक्री 1,68,351 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह की 1,62,813 इकाई से 3.4 प्रतिशत अधिक है। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संघ सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सीयाम) के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में मोटरसाइकिलों की बिक्री 6.54 प्रतिशत वृद्धि के साथ 8,61,602 इकाई रही। इससे पिछले वर्ष इसी माह देश में 8,08,728 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

 

अप्रैल में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 10.94 प्रतिशत बढ कर 11,57,108 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह बिक्री 10,43,010 इकाई थी। सियमा की मासिक रिपोर्ट के अनुसार माह के दौरान वाणिज्यिक वाहनों का बाजार 4.37 प्रतिशत उंचा रहा। पिछले साल अप्रैल के 53,903 वाहन के मुकाबले इस बार 56,257 वाणिज्यिक वाहन बिके। इस बार अप्रैल माह के दौरान सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री 14,72,385 इकाई रही जो अप्रैल 2011 के 13,38,430 इकाई के मुकाबले 10.01 प्रतिशत अधिक है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 17:00

comments powered by Disqus