Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 16:53
ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ ने चीन और भारत को नए विमानन कार्बन उत्सर्जन शुल्क संबंधी कानून लागू पर अमल के लिए एक महीने का समय दिया है। साथ ही उसने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं करने पर यूरोप के लिए उड़ानों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
जलवायु परिवर्तन के लिए ईयू आयुक्त कोनी हेडेगार्ड ने कहा कि यूरोपीय संघ की सभी विमानन कंपनियां और दुनिया की ‘लगभग सभी’ विमानन कंपनियां एक जनवरी से हवाई यात्रा पर प्रभावी एक विवादित कार्बन शुल्क के तहत उत्सर्जन संबंधी आंकड़े देने को सहमत हैं।
उन्होंने कहा कि इसका कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। केवल चीन और भारत की विमानन कंपनियां इसमें अपवाद हैं। जहां करीब 1,200 विमानन कंपनियों ने ईयू के इस नियम का पालन किया है, चीन और भारत की आठ विमानन कंपनियों ने इसे मानने से इनकार किया है। इन्हें अपने आंकड़े सौंपने के लिए जून तक का समय दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 22:23