Last Updated: Monday, March 19, 2012, 11:06
नई दिल्ली : वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में कार बिक्री की वृद्धि दर सकारात्मक रहेगी। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि 2011-12 कार बिक्री की वृद्धि दर नकारात्मक हो जाएगी। सियाम ने कहा कि फरवरी और मार्च के पहले पखवाड़े में कारों की मांग में अच्छा इजाफा हुआ है, इससे पूरे वित्त वर्ष का आंकड़ा भी सुधरेगा।
सियाम ने इससे पहले आशंका जताई थी कि 2011-12 में नौ साल में पहली बार कारों की बिक्री का आंकड़ा घटेगा। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि फरवरी तक घरेलू बाजार में कार बिक्री की वृद्धि दर 0.31 फीसद रही है। पूरे साल के लिए वृद्धि दर शून्य से एक प्रतिशत के बीच रहेगी।
सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से फरवरी की अवधि में देश में कार बिक्री का आंकड़ा 17,86,249 इकाई रहा है। 2010-11 में इस अवधि में 17,80,740 कारें बिकी थीं। माथुर ने कहा कि मार्च के पहले पखवाड़े में कारों की बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ है, क्योंकि लोग बजट से पहले खरीद करना चाहते थे। हालांकि, दूसरा पखवाड़ा ऐसा नहीं रहेगा, क्योंकि बजट में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी के बाद वाहनों के दाम बढ़ गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 16:36