Last Updated: Monday, December 24, 2012, 16:33

नई दिल्ली : नकदी संकट से गुजर रही विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस ने लाइसेंस के नीवनीकरण की आखिरी तारीख से कुछ ही दिनों पहले सोमवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को विमानों का संचालन फिर से शुरू करने की योजना (रिवाइवल योजना) सौंप दी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, उन्होंने (किंगफिशर एयरलाइंस) आज (सोमवार को) नागरिक उड्डयन महानिदेशक के साथ हुई एक बैठक में उन्हें अपनी पुर्नसंचालन योजना पेश कर दी।
कम्पनी ने हालांकि इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया है। महानिदेशालय ने 20 अक्टूबर को कम्पनी के संचालन लाइसेंस को यह कहते हुए निलम्बित कर दिया था कि उसके पास कोई पुर्नसचालन योजना नहीं है। विमानन कम्पनी की उड़ानों का संचालन एक अक्टूबर से जारी कार्मिकों की हड़ताल के बाद से बाधित है। विमानन कम्पनी के लाइसेंस के नवीनीकरण की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर 2012 है।
वित्तीय संकट से निकलने के लिए विमानन कम्पनी विदेशी विमानन कम्पनियों के साथ हाथ मिलाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए 49 फीसदी की अधिकतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा में से 46 फीसदी को विदेशी विमानन कम्पनी द्वारा सम्भावित निवेश के लिए आरक्षित कर रखा है, जबकि शेष तीन फीसदी हिस्सेदारी विदेशी संस्थागत निवेशकों, विदेशी योग्य निवेशकों तथा गैर रणनीतिक निवेशकों के लिए छोड़ रखा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 16:33