Last Updated: Friday, May 31, 2013, 23:16
मुंबई : विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को 31 मार्च 2013 को समाप्त तिमाही में 2,141.80 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वर्ष एक अक्तूबर से परिचालन से बाहर रहने वाली इस विमानन कंपनी को इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,151.83 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय शून्य रही, जबकि वित्त वर्ष 2011.12 की चौथी तिमाही में कंपनी को 782.83 करोड़ रुपये की आय हुई थी। किंगफिशर एयरलाइंस ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को सूचित किया कि पूरे 2012.13 के वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा 4,001.12 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्तवर्ष में यह घाटा 2,328.01 करोड़ रुपये था।
किंगफिशर ने वर्ष 2005 में परिचालन शुरु करने के बाद से कभी भी मुनाफा नहीं कमाया। इस विमानन कंपनी की उड़ानें अक्तूबर से बंद कर दी गई और इसका विमान परिचालन का परमिट अथवा उड़ान लाइसेंस पिछले वर्ष 31 दिसंबर को समाप्त हो गया। हालांकि इसे दो वर्ष के भीतर नवीनीकृत किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 23:16