Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 14:09

तिरूचिरापल्ली : किंगफिशर को कर्ज देने वालों में शामिल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कुर्क करने के लिये विमानन कंपनी की कुछ संपत्ति की पहचान की है। किंगफिशर को एसबीआई की अगुवाई में 17 बैंकों ने कर्ज दे रखा है।
स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक तथा समूह कार्यकारी (नेशनल बैंकिंग) ए कृष्णकुमार ने कहा, ‘‘दिये गये कर्ज की बरामदगी के लिये प्रयास जारी हैं। कुर्क करने के लिये बैंक पहले ही कुछ संपत्ति की पहचान कर चुका है..।’’ कंपनी की संपत्ति का पता लगाने के लिये चार बैंकों के अधिकारियों को लेकर एक उप-समिति गठित की गयी है। उप-समिति इस संबंध में जरूरी कानूनी सलाह भी लेगी।
पिछले साल यह खबर आयी थी कि किंगफिशर को करीब 7,500 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखे बैंक कंपनी की मुंबई और गोवा स्थित दो संपत्ति बेचने पर विचार कर रहे हैं। दोनों संपत्ति की कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गयी थी। कृष्णकुमार ने यह भी कहा कि एसबीआई सेवा में सुधार लाने के लिसे इस साल 1200 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा और कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा।
एसबीआई के करीब 40 प्रतिशत कमर्चारी अगले तीन से चार साल में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसको देखते हुए एसबीआई ने बड़े पैमाने पर नियुक्ति शुरू की है। पिछले पांच साल में 40,000 कर्मचारी क्लर्क, अधिकारी और विशेष अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। फिलहाल बैंक के कर्मचारियों की संख्या करीब 2.2 लाख है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 14:09