Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 16:42
मुंबई : किंगफिशर एयरलाइंस के कुछ इंजीनियरों की हड़ताल के चलते दिल्ली में इस एयरलाइन के एटीआर विमानों की उड़ानें थम गई हैं। इन इंजीनियरों ने बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर दी। कंपनी छोटे मार्गों पर एटीआर विमान उड़ाती है।
सूत्रों ने बताया, ‘मार्च के वेतन की मांग कर रहे इंजीनियरों के काम पर न आने से अब तक चार उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।’ अन्य कर्मचारियों समेत इंजीयिरों को अब तक मार्च महीने का भी वेतन नहीं मिला है। मई से अब तक यह चौथी हड़ताल है।
किंगफिशर एयरलाइंस एटीआर के जरिए चंडीगढ़, धर्मशाला, देहरादून आदि छोटे यात्रा मार्ग पर उड़ान का परिचालन करती है। एटीआर विमानों का विनिर्माण फ्रांस और इटली की संयुक्त उद्यम कंपनी एविएशन्स डी ट्रांसपोर्ट रिजनाले (एटीआर) करती है। इससे पहले इस सप्ताह विमानन कंपनी के पायलटों ने भी इसी मांग को लेकर हड़ताल की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 16:42