किंगफिशर के खोखले वायदे पर भरोसा नहीं: AAI, Won`t go by Kingfisher`s "empty promises": AAI

किंगफिशर के खोखले वायदे पर भरोसा नहीं: AAI

किंगफिशर के खोखले वायदे पर भरोसा नहीं: AAIमुंबई : संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए नई मुश्किल पेश करते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार (एएआई) ने कहा कि वह विमानन कंपनी के प्रबंधन के खोखले वायदे पर भरोसा नहीं करेगी और वह उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले बकाए के भुगतान पर जोर डालेगा।

एएआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यहां कहा,‘हम किंगफिशर एयरलाइन्स के प्रबंधन के खोखले वायदों पर भरोसा नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि विमानन कंपनी उड़ान की अनुमति प्राप्त करने से पहले बकाए का भुगतान करे।’
किंगफिशर पर एएआई का 290 करोड़ रुपए का बकाया है।

विमानन कंपनी की पुनरुद्धार योजना पहले ही खटाई में पड़ गई है क्योंकि कंपनी के इंजीनियरों ने धमकी दी है कि पिछले आठ महीने के वेतन का भुगतान न होने की स्थिति में वे अदालत में कंपनी को बंद करने संबंध याचिका दायर करेंगे जबकि कंपनी के पूर्व पायलटों का एक धड़ा इस मामले को अदालत में पहुंच चुका है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 19:22

comments powered by Disqus