हड़ताल पर किंगफिशर के इंजीनियर, कई उड़ाने रद्द

किंगफिशर के पायलटों की हड़ताल, दर्जनों उड़ानें हुई रद्द

किंगफिशर के पायलटों की हड़ताल, दर्जनों उड़ानें हुई रद्दज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: किंगफिशर एयरलाइंस के इंजीनियरों और पायलटों के हड़ताल की वजह से सोमवार को दर्जनों उड़ाने रद्द हो गई है। किंगफिशर एयरलाइंस में पायलटों और इंजीनियरों का एक वर्ग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है।

हड़ताल की वजह से दिल्ली-मुंबई रूट समेत एयरलाइंस की कुल 50 उड़ाने रद्द हो गई है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

वेतन नहीं मिलने पर किंगफिशर एयरलाइंस के अभियंताओं और पायलटों का एक समूह देर शाम हड़ताल पर चला गया जिससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस की उड़ानें रद्द किए जाने के बीच विमानन क्षेत्र नियामक डीजीसीए सोमवार को इसके परिचालन की समीक्षा करेगा। इस बीच कंपनी के मुंबई स्थित कुछ पायलट भी अभियंताओं की हड़ताल में शामिल हो गए हैं।

किंगफिशर सूत्रों के मुताबिक , ‘दिल्ली और मुंबई के इंजीनियर रविवार शाम से हड़ताल पर चले गए हैं । वह अपने सात महीने के बकाया वेतन का तुरंत भुगतान चाहते हैं ।’ सूत्रों ने बताया कि हड़ताल के कारण कुछ उड़ानों में देर हुई है । फिलहाल प्रबंधक रैंक के अभियंताओं की सेवाएं ली जा रही हैं। डीजीसीए के नियमों के मुताबिक अभियंता द्वारा प्रमाणित नहीं होने पर विमान उड़ान नहीं भर सकता है ।

गौरतलब है कि पिछले दिनों एयरलाइंस के पायलटों ने भी हड़ताल की थी जिससे किंगफिशर की उडा़ने काफी प्रभावित हुई थी।

First Published: Monday, October 1, 2012, 09:54

comments powered by Disqus