Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 08:43
मुंबई: किंगफिशर के पायलटों के एक धड़े ने जनवरी का वेतन नौ मई से दिए जाने के आश्वासन से प्रबंधन के मुकरने के विरोध में आज रात से उड़ान न भरने का फैसला किया है। इस पहल से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ेगी जो एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल से पहले से ही त्रस्त हैं।
किंगफिशर के सूत्रों ने बताया ‘ प्रबंधन ने कहा कि वह जनवरी का बकाया वेतन नौ मई से देना शुरू करेगी। हालांकि कंपनी प्रबंधन अपने वायदे से मुकर गया है।’ सूत्रों के मुताबिक किंगफिशर एयरलाईन्स से अध्यक्ष विजय माल्या ने पांच मई को कर्मचारियों को जारी संदेश में उन्हें आश्वस्त किया था कि बुधवार से उनका जनवरी का वेतन दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन से मुकाबले का संकेत देते हुए किंगफिशर के दिल्ली के पायलटों के एक धड़े ने आज चिकित्सा अवकाश लिया और मुंबई के पायलटों ने आज राज से उड़ान न भरने का फैसला किया। किंगफिशर के प्रवक्ता से इस संबंध में टिप्पणी नहीं मिल सकी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 14:14