किंगफिशर के पायलट हड़ताल पर, 8 उड़ानें रद्द

किंगफिशर के पायलट हड़ताल पर, 8 उड़ानें रद्द

नई दिल्ली: पिछले पांच महीने से बकाया वेतन और अन्य भत्तों का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में किंगफिशर एयरलाइंस के पायलटों का एक वर्ग मंगलवार से हड़ताल पर चला गया जिससे कंपनी को आठ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि काम पर नहीं आए पायलट 70 सीटों वाला एटीआर टबरेप्राप विमान का परिचालन करते हैं। इस विमान के जरिए क्षेत्रीय हवाईअड्डों के लिए उड़ान सेवाएं दी जाती हैं।

विमानन कंपनी ने दिल्ली से देहरादून के लिए तीन उड़ानें, धर्मशाला के लिए दो उड़ानें और जयपुर, शिमला और चंडीगढ़ के लिए एक-एक उड़ान रद्द की।

अधिकारियों ने कहा कि हालांकि किंगफिशर का एयरबस ए-320 परिचालन सामान्य कार्यक्रम के मुताबिक जारी है। यह पिछले आठ दिनों में दूसरी बार है जब किंगफिशर एयरलाइंस के पायलट बकाए का भुगतान नहीं किए जाने के खिलाफ आंदोलन पर करने पर उतारू हुए हैं।

कंपनी के पायलटों का एक वर्ग जो मुख्यतौर पर एटीआर का परिचालन करता है, वेतन भुगतान के मुद्दे पर ड्यूट पर नहीं आया। पायलटों के आंदोलन के चलते कंपनी को उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं। किंगफिशर एयरलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल ने दिल्ली में आंदोलनरत पायलटों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कंपनी 13 जुलाई से उनके बकाए का भुगतान करना शुरू करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 23:19

comments powered by Disqus