Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 04:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली/मुंबई : किंगफिशर एयरलाइंस के लिए राहतों का पिटारा खुल गया है। पहली राहत आयकर विभाग से खातों को डिफ्रीज करने और दूसरी राहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से राहत पैकेज की मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग किंगफिशर के खाते आज बहाल कर सकता है। किंगफिशर को वित्त वर्ष 2011 के लिए करीब 54 करोड़ रुपए और मौजूदा कारोबारी साल के लिए 100 करोड़ रुपए का कर चुकाना है। इतना ही नहीं कंपनी को मार्च तक 130 करोड़ रुपए टीडीएस भी देना है। साथ ही कंपनी ने लंबे समय से सेवा कर भी जमा नहीं किया है। किंगफिशर पर सेवा कर के रूप में 43 करोड़ रुपए बकाया है। माना जा रहा है कि किंगफिशर बकाए कर का कुछ हिस्सा जमा करेगा, ताकि उसके खाते बहाल हो सकें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर को 1600 करोड़ का राहत पैकेज देने की भी आज घोषणा कर सकती है। हालांकि इस राहत पैकेज से किंगफिशर का बहुत भला तो नहीं हो सकता है, क्योंकि कंपनी पर करीब 7075 करोड़ का कर्ज है।
दूसरी तरफ किंगफिशर अपनी फ्लाइट्स का नया शेड्यूल आज डीजीसीए को सौंपेगी। बिना बताए उड़ानें रद्द करने के मामले में मंगलवार को डीजीसीए ने कंपनी के सीईओ संजय अग्रवाल को तलब किया था। डीजीसीए ने किंगफिशर को नया शेड्यूल सौंपने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है।
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 20:20