Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 15:58
मुंबई : संकट से जूझ रही विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के शेयरों में चौतरफा लिवाली हो रही है। विदेशी निवेशकों के साथ साथ छोटे खुदरा तथा धनाढ्य :एचएनआई: वर्ग के निवेशक भी कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं।
विजय माल्या प्रवर्तित यूबी ग्रुप की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस का उड़ान लाइसेंस पिछले दिनों को लाइसेंस कर दिया गया था और उसका परिचालन दुबारा शुरू होने को लेकर संशय ही है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को लगभग दोगुना कर 2.46 प्रतिशत कर लिया है। वहीं छोटे या खुदरा निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी को 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में बढाकर 17.59 प्रतिशत कर लिया।
इसी दौरान धनाढ्य या एचएनआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 13.78 प्रतिशत कर लिया। यह जून की तिमाही में 8.45 प्रतिशत थी। स्टाक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी जुलाई सितंबर तिमाही में 0.98 प्रतिशत से बढ़कर 2.46 प्रतिश्ता हो गई। आंकड़ों के अनुसार कंपनी में खुदरा निवेशकों तथा एचएनआई शेयरधारकों की संख्या भी अच्छी खासी बढ़ी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 15:58