Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 16:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइंस को गुरुवार को बड़ा झटका लगा जब कर्मचारियों के साथ प्रबंधन की बातचीत नाकाम हो गई। अब यह साफ हो गया है कि किंगफिशर एयरलाइंस की उड़ानें अगले हफ्ते तक उड़ान नहीं भर पाएंगी।
किंगफिशर एयलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल तथा अन्य आला अफसरों ने गुड़गांव में हड़ताली अभियंताओं तथा पायलटों से मुलाकात की ताकि उन्हें काम पर लौटने को मनाया जा सके। लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रही।
कंपनी के अभियंता तथा पायलट बीते सात महीने के वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले के घटनाक्रम में किंगफिशर की उड़ानें शुक्रवार को बहाल होने की संभावना पर नागर विमानन मंत्री सिंह ने कोई अटकल लगाने से इनकार करते हुए कहा कि मेरा काम नागर विमानन मंत्री का है और यह सुनिश्चित करना डीजीसीए का काम है कि उड़ानें शुरू करने से पहले किंगफिशर सभी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरे। उन्होंने कहा कि कंपनी इस स्थिति में होनी चाहिए कि उसके विमान प्रमाणित हों और वे डीजीसीए को संतुष्ठ करें।
किंगफिशर एयलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल तथा अन्य आला अफसरों ने गुड़गांव में हड़ताली अभियंताओं तथा पायलटों से मुलाकात की ताकि उन्हें काम पर लौटने को मनाया जा सके। किंगफिशर को 8,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था और उस पर 7,000 करोड़ रुपये का और ऋण बोझ है।
First Published: Thursday, October 4, 2012, 16:08