Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 18:18
नई दिल्ली : एक तेल कंपनी द्वारा जेट ईंधन की आपूर्ति रोकने के कारण किंगफिशर एयरलाइन की कई उड़ानें गुरुवार शाम को प्रभावित हुईं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) ने किंगफिशर एयरलाइंस को जेट ईंधन की बिक्री रोक दी है, क्योंकि निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी पूर्व में खरीदे ईंधन का भुगतान नहीं कर पाई है।
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि किंगफिशर को आज सुबह तक भुगतान करना था। पर उन्होंने कोई भुगतान नहीं किया। विजय माल्या द्वारा प्रवर्तित किंगफिशर को एचपीसीएल 7-8 करोड़ रुपये का जेट ईंधन या एटीएफ बेचती है। कंपनी पर बकाया ऋण 634 करोड़ रुपये का है।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने आज देर शाम की उड़ानों के लिए यात्रियों का आगमन रोक दिया है। किंगफिशर के प्रवक्ता या अधिकारी इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। विजय माल्या के स्वामित्व वाली कंपनी के लिए तेल कंपनियों ने पिछले 10 महीने से भुगतान के लिए ‘कैश एंड कैरी’ विकल्प चुना हुआ है । इस व्यवस्था के तहत तेल कंपनियां दैनिक आधार पर भुगतान लेती हैं और उधार नहीं देतीं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 23:49