किंगफिशर को बेलआउट पैकेज नहीं:रवि - Zee News हिंदी

किंगफिशर को बेलआउट पैकेज नहीं:रवि

नई दिल्ली: सरकार ने साफ कर दिया है कि किंगफिशर एयरलाइंस को बेलआउट पैकेज नहीं दिया जाएगा। केंद्रीय विमानन मंत्री वायलार रवि ने शनिवार को कहा कि सरकार के पास कोई भी बेलआउट पैकेज दिए जाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी बेलआउट पैकेज सरकार के पास प्रस्तावित नहीं है।

 

इस बीच किंगफिशर एयरलाइंस की पिछले चार दिनों में 12 उड़ाने रद्द हो चुकी है। सिर्फ शनिवार को किंगफिशर एयरलाइंस की 50 उडा़ने रद्द की गई थी।

 

मीडिया में ऐसी खबरे आई थी कि किंगफिशर एयरलाइंस खराब माली हालत से गुजर रही है और वह अपनी एयरलाइंस को पटरी पर लाने के लिए सरकार से बेलआउट पैकेज चाहती है।

 

किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या ने शनिवार को ट्वीट किया था कि किंगफिशर को रोजाना 3 से चार करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है और वह नुकसान वाली जगहों पर वह फ्लाइट नहीं उड़ाएंगे।

 

किंगफिशर को 2010-11 में 1,027 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था और उसका ऋण बढ़कर 7,057.08 करोड़ रुपए हो गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 10:36

comments powered by Disqus