Last Updated: Friday, October 12, 2012, 19:19

नई दिल्ली : बकाया वेतन का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने के लिए मनाने में विफल रहने के बाद संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने तालाबंदी की मियाद अगले सप्ताहंत तक के लिए बढ़ा दी है।
कंपनी सूत्रों ने कहा कि प्रबंधन ने कर्मचारियों को भेजे आंतरिक संदेश में कहा है कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से कंपनी की सभी उड़ानें 20 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी।
किंगफिशर के सीईओ संजय अग्रवाल ने गुरुवार को हड़ताली कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की थी ताकि परिचालन जल्द शुरू किया जा सके। कर्मचारी पहले वेतन भुगतान करने की अपनी मांग पर अड़े हैं।
कंपनी द्वारा 4 अक्तूबर से तालाबंदी घोषित करने के बाद मीडिया में यह खबर आई थी कि कंपनी ने पिछले सप्ताह टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है जिसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कंपनी को टिकटों की बिक्री रोकने को कहा।
इससे पहले, 5 अक्तूबर को डीजीसीए ने किंगफिशर को नोटिस जारी कर यह पूछा था कि क्यों न उसका उड़ान लाइसेंस निलंबित या निरस्त कर दिया जाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 19:19