किंगफिशर ने नई समय सारिणी सौंपी - Zee News हिंदी

किंगफिशर ने नई समय सारिणी सौंपी



नई दिल्ली : संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की एयरलाइन किंगफिशर ने बुधवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को अपनी उड़ानों की नई समय सारिणी सौंप दी है। विजय माल्या द्वारा प्रवर्तित किंगफिशर एयरलाइंस ने इस नई समय सारिणी के तहत 28 विमानों के जरिये दैनिक उड़ानों की संख्या घटाकर 170 करने का प्रस्ताव भेजा है।

 

डीजीसीए के सूत्रों ने बताया कि नियामक द्वारा दी गई समयसीमा के मद्देनजर एयरलाइन ने मार्च तक के लिए नई समयसारिणी सौंपी है। अभी नियामक इसकी समीक्षा कर रहा है। किंगफिशर एयरलाइंस की आज 30 उड़ानें रद्द हुईं। डीजीसीए के मुख्यिा ई के भारत भूषण ने नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह को एयरलाइन के समक्ष आ रहे गहरे वित्तीय संकट के बारे में जानकारी दी।

 

इस तरह की खबरें आई हैं कि बैंक एयरलाइन को संकट से बाहर निकालने को ऋण देने पर सहमत हैं। हालांकि, अजित सिंह ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि सरकार इस निजी एयरलाइन को किसी तरह की मदद नहीं देगी।

 

सिंह ने कहा, हमने स्पष्ट कर दिया है। मुझे विश्वास है कि माल्या इस बात को समझेंगे कि एयर इंडिया सरकार की चिंता है। हम निजी उद्योग के लिए ऐसा नहीं कर सकते। सूत्रों ने बताया कि किंगफिशर ने नई समय सारिणी के तहत रोजाना 170 उड़ानों का परिचालन करने का प्रस्ताव दिया है। पिछले साल अक्तूबर में सर्दियों के लिए समय सारिणी बनाते समय एयरलाइन ने 400 दैनिक उड़ानों के परिचालन की अनुमति मांगी थी।

 

किंगफिशर ने उस समय नियामक को सूचित किया था कि उसके पास 64 विमान है। फिलहाल एयरलाइन के पास परिचालन में सिर्फ 28 विमान हैं। शेष विमानों को कंपनी ने मरम्मत या कलपुर्जे आदि लगाने के लिए खड़ा कर दिया है।

 

डीजीसीए ने मंगलवार को किंगफिशर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल को तलब किया था। नियामक ने एयरलाइन से ऐसी सारिणी देने को कहा था जिसका संचालन करने में वह सक्षम हो।
भूषण ने नागरिक उड्डयन मंत्री को किंगफिशर के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुए विचार विमर्श का ब्यौरा दिया है। उन्होंने मंत्री को एयरलाइन की अगले कुछ दिनों की उड़ान सारिणी के बारे में भी बताया है।

 

 

समझा जाता है कि इस बैठक के दौरान विमानन नियमन, 1937 के तहत संकटग्रस्त एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई का मसला भी उठा। हालांकि मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वह नहीं चाहेंगे कि कोई एयरलाइन बंद हो जाए, क्योंकि यह भारतीय विमानन उद्योग की सेहत के लिए ठीक नहीं होगा।

 

किंगफिशर ने कोलकाता से उड़ानों का परिचालन आंशिक रूप से शुरू कर दिया है। यहां से पूर्वोत्तर के लिए चार उड़ानों का परिचालन किया गया। हालांकि एयरलाइन ने मुंबई से 14, बेंगलूर से 8 और दिल्ली से 2 उड़ानें रद्द की हैं। किंगफिशर का समूचा कोलकाता परिचालन शुक्रवार रात से बंद है। कंपनी को 2010-11 में 1,027 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उस पर 7,057.08 करोड़ रुपये का कर्ज है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 20:03

comments powered by Disqus