Last Updated: Monday, May 21, 2012, 15:34
नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स ने इस साल अप्रैल में सेवाकर बकाए के तौर पर 15 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है, लेकिन कंपनी पर अब भी 54 करोड़ रुपये की देनदारी है। यह जानकारी सीबीईसी चेयरमैन एसके गोयल ने आज दी।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) चेयरमैन गोयल ने बताया, वे (किंगफिशर) अपने मासिक बकाए का हर महीने भुगतान कर रहे हैं। पिछले महीने, उन्होंने करीब 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया। उन पर 54 करोड़ रुपये अब भी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि परिचालन में भारी कटौती करने वाली किंगफिशर एयरलाइन्स अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन लगभग समेट रही है। कंपनी पर 2011.12 में सेवाकर के तौर पर कुल 76 करोड़ रुपये बकाया है जिसे वह पहले ही यात्रियों से वसूल चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 21:10