Last Updated: Friday, August 10, 2012, 00:10
नई दिल्ली : डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ऑडिट में संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर पर कुछ नरमी बरते जाने पर नया विवाद छिड़ गया है। गुरुवार को एक रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसमें कहा गया है कि ऑडिट रिपोर्ट में कुछ तथ्यों पर नरमी गई है।
एक अखबार, जिसके पास दोनों ऑडिट रिपोर्ट है, ने दावा किया कि डीजीसीए ने अपनी पहली रिपोर्ट किंगफिशर ने विमानों के प्रबंधन में अनियमितता बरती है। यह इतना गंभीर है कि एयरलांइस अपना फलाइंग परमिट खो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइंस ने रेगुलेटर की जानकारी से इतर अधिक फ्लाइटों को रद्द किया। वहीं, दूसरे ऑडिट को एक माह बाद नई टीम ने अंजाम दिया। अखबार के अनुसार, दूसरे आडिट में पिछले रिपोर्ट की कई बातों को दरकिनार कर दिया और इस एयरलांइस पर नरमी बरती है। इस बीच, किंगफिशर ने बुधवार को भी तीस उड़ानों को रद्द किया।
First Published: Friday, August 10, 2012, 00:10