किंगफिशर पर 269 करोड़ आयकर बकाया - Zee News हिंदी

किंगफिशर पर 269 करोड़ आयकर बकाया

 

नई दिल्‍ली: सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि किंगफिशर एयरलांइस पर 269.06 करोड़ रुपये आयकर बकाया है और आयकर विभाग ने अब एयरलाइंस के खिलाफ जुर्माना और अन्‍य कार्रवाई के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

 

केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री एसएस पलाणिमणिक्‍कम ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के सैलरी भुगतान में टीडीएस लिया गया है, लेकिन सरकार के खाते में इसे जमा नहीं करवाया गया।

 

गौर हो कि सरकार ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि देश में निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों पर सरकारी क्षेत्र के बैंकों का 14,573 करोड़ रुपए का बकाया है और इस राशि का करीब 80 प्रतिशत किंगफिशर और जेट एयरवेज पर बकाया है। किंगफिशर कंपनी पर 5748 करोड़ रुपए का बकाया है।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 01:46

comments powered by Disqus