किंगफिशर पायलटों की हड़ताल खत्म - Zee News हिंदी

किंगफिशर पायलटों की हड़ताल खत्म

नई दिल्ली : किंगफिशर एयरलाइंस को उस समय बड़ी राहत मिली जब उसके हड़ताली पायलटों ने आज हड़ताल वापस ले ली। बकाया वेतन की मांग पर पायलट कल से हड़ताल पर थे।

 

बकाया वेतन भुगतान को लेकर पायलटों के सामूहिक रूप से चिकित्सा अवकाश पर चले जाने के कारण किंगफिशर की करीब 12 उड़ानें आज रद्द हुईं।

 

पायलटों के काम पर नहीं आने से दिल्ली से 10 उड़ानें तथा मुंबई से दो उड़ानें रद्द हुई। बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण पायलट कल से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

 

सूत्रों ने कहा कि किंगफिशर के कुछ पायलटों खासकर सह-पायलटों को बकाया वेतन मिल गया है लेकिन कैप्टन को अभी भुगतान नहीं किया गया है। पायलटों के अनुसार प्रबंधन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जनवरी का वेतन नौ मई तक मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।

 

पायलटों के आंदोलन के कारण किंगफिशर की 17 उड़ानें कल रद्द हुईं। किंगफिशर के चेयरमैन विजय माल्या ने कर्मचारियों को 5 मई को आश्वासन दिया था कि उनका जनवरी का वेतन नौ मई से मिलने लगेगा।

 

सूत्रों के अनुसार पिछले महीने किंगफिशर प्रबंधन ने कहा था कि वह अपने कर्मचारियों का दिसंबर महीने का वेतन चार अप्रैल से नौ अप्रैल के बीच दे देगा लेकिन कुछ कर्मचारियों को वेतन 24 अप्रैल को मिला। किंगफिशर एयरलाइंस एक साल से वित्तीय संकट से जूझ रहा है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 444.26 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2010-11 में कंपनी को 1,027 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और उस पर 7,057.08 करोड़ रुपये का कर्ज है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 16:24

comments powered by Disqus