Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 18:06

नई दिल्ली : वेतन नहीं मिलने का विरोध कर रहे कम दूरी के एटीआर विमान उड़ाने वाले पायलटों के बुधवार को दूसरे दिन हड़ताल जारी रखने के कारण किंगफिशर एयरलाइन की कम से कम 12 उड़ानें रद्द कर दी गई ।
एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलूर से नौ उड़ाने और दिल्ली से कम से कम तीन उड़ाने आज दोपहर तक रद्द कर दी गई जबकि कई पायलट ड्यूटी पर नहीं आये । जो उड़ाने रद्द की गई हैं कि वह किंगफिशर की 70 सीटों वाले टबरेप्रोप एटीआर बेड़े की हैं ।
किंगफिशर के सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा कल मामले को शांत कराये जाने का प्रयास व्यर्थ गया जबकि दिल्ली में पायलटों को आश्वासन दिया गया है कि शुक्रवार से पायलटों को वेतन मिलना शुरू हो जायेगा।
विरोध प्रदर्शन कर रहे पायलटों ने कहा है कि वे सीईओ के साथ अपनी बातचीत के परिणामों की शुक्रवार तक प्रतीक्षा करेंगे और तब भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेंगे । पायलटों ने शिकायत की कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन और अन्य बकाया नहीं दिया गया है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 18:06