किंगफिशर: मंत्री से मिले डीजीसीए प्रमुख - Zee News हिंदी

किंगफिशर: मंत्री से मिले डीजीसीए प्रमुख

नई दिल्ली : विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर एयरलाइंस की 20 उड़ानें आज रद्द हुईं। विमानन नियामक डीजीसीए किंगफिशर की उड़ान सेवा को दुरूस्त करने की योजना के बारे में नागर विमानन मंत्री को जानकारी दी।

 

डीजीसीए के प्रमुख ई के भारत भूषण नागर विमानन मंत्री अजित सिंह से आज मिले और उन्हें किंगफिशर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कल हुई मुलाकात तथा अगले कुछ दिनों में उड़ान सेवा बहाल करने की कंपनी की योजना के बारे में जानकारी दी। जिन उड़ानों को आज रद्द किया गया, उनमें 14 मुंबई से तथा दो दिल्ली से थी।

 

रिपोर्ट के अनुसार किंगफिशर कोलकाता से आंशिक रूप से खासकर पूर्वोत्तर के लिये उड़ान सेवा बहाल कर दी है। कोलकाता से कंपनी की सभी उड़ानें शुक्रवार से बंद थी। नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइंस 64 विमानों से केवल 28 का ही परिचालन कर रही है। किंगफिशर की कल कम-से-कम 40 उड़ानें रद्द हुई थी। कंपनी को 2010-11 में 1,027 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उस पर 7,057.08 करोड़ रुपये का कर्ज है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 12:03

comments powered by Disqus