`किंगफिशर में नई पूंजी के बारे में कोई सूचना नहीं`

`किंगफिशर में नई पूंजी के बारे में कोई सूचना नहीं`

पुणे : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस में ताजा पूंजी निवेश के बारे में उसे कंपनी से कोई सूचना नहीं मिली है। बैंकरों ने कंपनी में नई पूंजी डालने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है और एसबीआई उसका प्रमुख ऋणदाता है।

एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने दो दिन के बैंकिंग सम्मेलन (बेनकान 2012) के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, किंगफिशर ने कंपनी के रूप में पूंजी लगाने के बारे में हमें कोई सूचना नहीं दी है। यूनाइटेड स्प्रिट्स-डियाजियो सौदे का ज्रिक करते हुए उनहोंने कहा कि ग्रुप कंपनी के बारे में रपटे हैं लेकिन यह एयरलाइन के बारे में विचार करने का आधार नहीं हो सकता।

एसबीआई ने पिछले महीने किंगफिशर को नये पूंजी निवेश तथा व्यापक पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था। लेकिन कंपनी के चेयरमैन विजय माल्या ने बाद में कहा कि उन्हें ऐसी किसी समय सीमा की जानकारी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 23:48

comments powered by Disqus