Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 12:22
दुबई : दुबई की विमानन कंपनी एमिरेट्स ने संकेत दिया है कि वह भारत की घरेलू विमानन कंपनियों में विदेशी विमानन कंपनियों को निवेश की छूट देने के प्रस्ताव के मद्ददेनजर वह वहां किसी एयरलाइन में निवेश पर विचार कर सकती है।
एमिरेट्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी शेख अहमद सईद अल मख्तूम ने कहा, विमानन कंपनी ऐसे किसी मामले पर विचार करने के लिए तैयार जिससे उसे कारोबार बढ़ाने में मदद मिले और कीमत सही हो। उन्होंने हालांकि कहा कि फिलहाल कुछ ऐसा हुआ नहीं है।
अखबार गल्फ न्यूज के अनुसार भारत की किंगफिशर एयरलाईन्स जैसी कंपनी में निवेश की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, जहां तक कारोबार का सवाल है तो दुनिया में ऐसी कई कंपनियां है जिन पर हम विचार कर सकते हैं लेकिन हमसे हर कुछ खरीदने की उम्मीद मत कीजिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 17:52