Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 11:14

हैदराबाद : किंगफिशर एयरलाइंस ने पिछले महीने डीजीसीए को जो सुधार योजना सौंपी थी वह उस पर टिकी नहीं रही और मौजूदा स्थिति सरकार और जनता के लिए गंभीर चिंता की बात है। यह बात बुधवार को यहां नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कही।
डीजीसीए प्रमुख ई के भारत भूषण ने कहा कि वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही किंगफिशर के संबंध में रोजाना नागर विमानन मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी जा रही है क्योंकि कंपनी द्वारा उड़ान रद्द होना आम बात हो गई है।
भूषण ने एविएशन इंडिया-2012 के मौके पर संवाददाताओं से कहा, यह नियामक समेत सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। यह चिंता का विषय है। क्योंकि उन्होंने पिछले महीने हमें सुधार योजना सौंपी थी जिस पर वे कायम नहीं रहे।
उन्होंने कहा, ऐसा ज्यादा दिन नहीं चल सकता। मंगलवार को उन्होंने 98 उड़ानों का परिचालन किया। जैसा मैंने कहा कि ऐसा ज्यादा समय तक नहीं चल सकता। इससे लोगों को परेशानी हो रही है जो हमारे लिए चिंता का विषय है। विमानन कंपनी के खिलाफ संभावित कार्रवाई के बारे में पूछने पर भूषण ने कहा कि विभाग अभी स्थिति का आकलन कर रहा है और वह हालात के मुताबिक कदम उठाएगा।
उन्होंने कहा, मैं फिलहाल किंगफिशर पर कार्रवाई के बारे में कोई कयास नहीं लगा सकता। इसका सीधा लेना-देना बहुत से यात्रियों से है। समस्या सामने आएगी तो इससे निपटेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 16:44