Last Updated: Monday, March 26, 2012, 08:37
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: बुरे दौर से गुजर रही किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि नगदी के संकट से गुजर रहे किंगफिशर एयरलाइंस अपने 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। माना जा रहा है कि कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की लिस्ट का ऐलान सोमवार शाम तक किया जा सकता है।
इस बीच सोमवार सुबह नागरिक विमानन मंत्री अजीत सिंह ने किंगफिशर एयरलाइंस को विमानों के सुचारू संचालन के लिए बकाया रकम भुगतान करने का आदेश दिया है।
नकदी की कमी से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने 76 करोड़ रुपए के सर्विस टैक्स बकाए में से केवल 10 करोड़ रुपए चुकाने पर ही सहमति जताई है। एयरलाइंस ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को पूरी तरह बंद करने समेत अपने संचालनों में भारी कटौती कर दी है। उस पर सर्विस टैक्स एरियर के बतौर 76 करोड़ रुपए की देनदारी है जो उसने यात्रियों से पहले ही जुटा लिए हैं।
किंगफिशर एयरलाइंस पर 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज है तथा 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल घाटा है। यह पिछले महीने से अपने 64 एयरक्राफ्ट में से केवल 16 को ही ऑपरेट कर रही है और कोलकाता तथा हैदराबाद रूट को पूरी तरह बंद कर चुकी है।
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 11:58