कुछ फेसबुक निवेशकों को रिफंड कर सकती है मोर्गन स्टेनली

कुछ फेसबुक निवेशकों को रिफंड कर सकती है मोर्गन स्टेनली

न्यूयार्क: फेसबुक के संकटग्रस्त आईपीओ का लीड निवेश बैंक मोर्गन स्टेनली उन खुदरा निवेशकों को मुआवजा देगा जिन्होंने फेसबुक के शेयर को खरीदनेके लिए अधिक राशि चुकाई।


जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फर्म फेसबुक स्टाक के लिए बोली लगाने वाले खुदरा ग्राहकों के आर्डर की समीक्षा कर रही है और ग्राहक ने बहुत ज्यादा भुगतान किया होगा तो वह कीमत में समायोजन करेगी। जानकारी व्यक्ति ने नाम गोपनीय रखने की शर्त यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अधिक भुगतान राशि क्या तय की गई है।


फेसबुक के बहुप्रचारित आईपीओ को लेकर कम से कम दो मामले दर्ज हो चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 11:53

comments powered by Disqus