'कुडककुलम की पहली इकाई का 99% काम पूरा' - Zee News हिंदी

'कुडककुलम की पहली इकाई का 99% काम पूरा'






कराइकल : केन्द्र ने रविवार कहा कि कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना की पहली इकाई से विद्युत उत्पादन का काम दो माह में आरंभ हो जाएगा क्योंकि उसका निर्माण कार्य 99 प्रतिशत तक पूरा हो गया है।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि पहली इकाई से एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा। यह इकाई दो माह में काम करना आरंभ कर देगी।

 

उन्होंने कहा, दूसरी इकाई का काम भी 95 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। कुडनकुलम परियोजना से उत्पादित पूरी बिजली तमिलनाडु को देने की जयललिता की मांग पर नारायणसामी ने कहा, मुख्यमंत्री की मांग प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास विचाराधीन है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 23:58

comments powered by Disqus