Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 09:11
नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से क्रमश: प्याज और आलू की खरीद के लिए एमआईएस योजना के तहत दिए प्रस्ताव स्वीकार किए गए हैं। पवार ने मंगलवार को लोकसभा में ज्योति मिर्धा और संजय भोई के प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य सरकारों से प्रस्ताव मिलने पर कृषि एवं सहकारिता विभाग कृषि उत्पादों की खरीद के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) पर काम करता है, जिसके तहत यदि कोई नुकसान होता है तो केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत के आधार पर इसकी भरपाई की जाती है।
उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के दौरान कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से क्रमश: 6000 रुपये प्रति टन की दर से 54000 टन प्याज और 3280 रुपये प्रति टन की दर से एक लाख टन आलू की खरीद के लिए एमआईएस प्रस्ताव स्वीकार किए गए थे। मिर्धा ने पूछा था कि हाल ही में कुछ राज्यों में किसानों द्वारा आलू, प्याज फेंके जाने की खबरों पर क्या कार्रवाई की है और क्या सरकार ने इनके पीछे के कारणों को जानने का प्रयास किया है। मिर्धा ने प्रश्न पूछने से पहले लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि लिखित प्रश्नों के उत्तर, जो उन्हें उसी दिन प्रश्नकाल से एक घंटे पहले ही दिए जाते हैं, कुछ और समय पहले दिए जाएं ताकि सदस्य और तैयारी के साथ सदन में आ सकें।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 14:41