‘कृषि विकास के लक्ष्‍य को हासिल करेंगे’ - Zee News हिंदी

‘कृषि विकास के लक्ष्‍य को हासिल करेंगे’

 

नई दिल्ली : बारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रति वर्ष चार फीसदी की कृषि विकास दर हासिल करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि उपलब्ध संसाधनों से इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

 

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कृषि संबंधी एक सवाल पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि एक सदस्य ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में प्रति वर्ष चार फीसदी कृषि विकास दर हासिल करने की बात कही है।

 

उन्होंने कहा कि वह सदस्यों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि उपलब्ध संसाधनों से विकास दर को हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना अभी बन रही है और तैयार होने पर सदस्यों को इस पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। और भरोसा है कि उपलब्ध संसाधनों से लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 00:34

comments powered by Disqus