केंद्र के समक्ष रखेंगे बैंकिंग से जुड़ी समस्याएं: बंसल

केंद्र के समक्ष रखेंगे बैंकिंग से जुड़ी समस्याएं: बंसल

पंचकूला : केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने रविवार को कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के चलते ही देश हाल ही में मंदी के कठिन दौर से सफलतापूर्वक निकल पाया। उन्होंने इस उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों को केंद्र के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

बंसल भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन, चंडीगढ़ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बंसल ने कहा कि उनके बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गजों के साथ लंबे सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।

इस सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा चंडीगढ़ क्षेत्र के 3,000 से अधिक बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।

बंसल ने कहा, बैंकों विशेषकर एसबीआई ने देश के विकास में महती भूमिका निभाई है। बैंकिंग क्षेत्र देश के विकास का इंजन है जो समूचे देश को आगे बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2008 में जब पूरी दुनिया मंदी में घिरी थी, भारतीय बाजार भी प्रभावित हुआ। भले ही मंदी विकसित देशों से आई, इसका असर भारत पर भी रहा। लेकिन कठिन दौर में भी देश अगर अविचल खड़ा रहा तो इसका श्रेय बैंकिंग क्षेत्र को जाता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 20:48

comments powered by Disqus