केयर्न-वेदांता शेयर सौदा हुआ पूरा - Zee News हिंदी

केयर्न-वेदांता शेयर सौदा हुआ पूरा

 

नई दिल्ली : ब्रिटेन की तेल कंपनी केयर्न एनर्जी ने अपनी भारतीय इकाई में नियंत्रक हिस्सेदारी खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता को बेचने का सौदा पूरा होने की घोषणा की है। केयर्न एनर्जी के बयान में कहा गया है कि वेदांता से और 30 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से 4.1 अरब डालर मिले हैं।

 

कंपनी ने जुलाई में केयर्न इंडिया की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी वेदांता को 1.4 अरब डालर में बेची थी। बयान में कहा गया है कि केयर्न को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह सौदा अब पूरा हो गया है।

 

लंदन में सूचीबद्ध वेदांता रिसोर्सेज की इकाई सेसा गोवा लि. ने कल कहा था कि उसने केयर्न इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर ली है। कंपनी ने 2.88 करोड़ और शेयर खरीदे हैं, जो डेढ़ प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

 

वेदांता समूह के पास अब केयर्न इंडिया की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। केयर्न एनर्जी के पास 22 फीसद हिस्सेदारी है। यह सौदा पिछले साल अगस्त में पूरा हो था, लेकिन इसके पूरा होने में इस वजह से विलंब हुआ कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की मांग थी कि सौदे को मंजूरी से पहले रॉयल्टी में भी भागीदारी होनी चाहिए। केयर्न इंडिया के राजस्थान क्षेत्र के अलावा सात अन्य संपत्तियों में ओएनजीसी की हिस्सेदारी है।

 

राजस्थान ब्लाक की लाइसेंसी होने की वजह से ओएनजीसी उसमें 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बावजूद तेल पर शत प्रतिशत रायल्टी का भुगतान करती है। केयर्न इंडिया का यह भी मानना था कि 2,500 रुपये प्रति टन के उपकर का दायित्व भी लाइसेंसी का है और उसने मूल अनुबंध से अलग हटकर इस बोझ की किसी भागीदारी से इनकार किया था।

 

हालांकि, सरकार ने इस मामले में ओएनजीसी के रुख का समर्थन किया और इस सौदे को मंजूरी से पहले रायल्टी और उपकर की भागीदारी को एक शर्त रखा। केयर्न इंडिया की आपत्ति के बावजूद केयर्न एनर्जी और वेदांता ने सरकार की इस शर्त को स्वीकार किया। उसके बाद ओएनजीसी ने इस सौदे में अपने पहले इनकार के अधिकार को छोड़ दिया।

 

गृह मंत्रालय ने भी पिछले महीने इस सौदे को सुरक्षा संबंधी मंजूरी प्रदान कर दी। वेदांता ने केयर्न एनर्जी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 355 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर किया है।

 

 

केयर्न एनर्जी ने कहा है कि वह केयर्न इंडिया की बिक्री से मिली 5.5 अरब डालर की राशि में से 3.5 अरब डालर शेयरधारकों को लौटाएगी। शेयरधारक जब चाहेंगे उन्हें नकद भुगतान कर दिया जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 19:58

comments powered by Disqus