‘केस के बगैर करचोरों के नाम का खुलासा नहीं’ - Zee News हिंदी

‘केस के बगैर करचोरों के नाम का खुलासा नहीं’

 

आगरा : सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह मुकदमा शुरू किए बगैर काला धन मामले में शामिल लोगों की पहचान का खुलासा नहीं कर सकती। यह पूछने पर क्या सरकार स्विट्जरलैंड के एचएसबीसी बैंक के 700 खाता धारकों की पहचान का खुलासा करेगी, वित्त सचिव आरएस गुजराल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह प्रतिबद्धता गोपनीयता से जुड़ी है। गोपनीयता बरकरार रखनी होगी। जब भी मुकदमे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इसका पता अदालत से पहले लोगों को चलेगा। उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी सरकार ने भारत को ये नाम दिए हैं।

 

मुकदमे के संबंध में उन्होंने कहा कि आयकर विभाग सही मामलों में इसकी शुरुआत करेगा। गुजराल ने कहा कि विदेशी खाते के बारे में सूचना मुकदमे की कार्रवाई शुरू करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सूचना सार्वजनिक होने के बाद निश्चित तौर पर वे (प्रवर्तन निदेशालय) कार्रवाई कर सकते हैं। लेकिन सार्वजनिक होने से पहले सूचना प्रवर्तन निदेशालय को नहीं दी जा सकती।

 

आयकर विभाग कथित तौर पर फ्रांसीसी सरकार से सूचना प्राप्त होने के बाद जिनिवा स्थित बैंक के 700 भारतीय खाताधारकों की सूची की जांच कर रहा है। हालांकि सरकार ने उन लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिनकी जांच आयकर विभाग विदेशी बैंकों में खाते के संबंध में कर रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 18:49

comments powered by Disqus