कैंसर की दवा के पेटेन्ट मसले में नोवार्टिस की अर्जी पर फैसला आज -SC verdict on Novartis cancer drug patent today

कैंसर की दवा के पेटेन्ट मसले में नोवार्टिस की अर्जी पर फैसला आज

कैंसर की दवा के पेटेन्ट मसले में नोवार्टिस की अर्जी पर फैसला आज ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट रक्त कैंसर की दवा ग्लाइवेक का भारत में पेटेन्ट कराने और भारतीय कंपनियों को इस दवा का उत्पादन करने से रोकने के लिए स्विस दवा कंपनी नोवार्टिस एजी की याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा।

नोवार्टिस ने चेन्नई स्थित बौद्धिक संपदा अपीली बोर्ड के आदेश को चुनौती दे रखी है। अपीली बोर्ड ने ग्लाइवेक पर पेटेन्ट विभाग के फैसले के खिलाफ नोवार्टिस की अपील खारिज कर दी थी।

पेटेन्ट और डिजाइन के महानियंत्रक ने भारतीय पेटेन्ट कानून की धारा तीन (डी) और तीन (बी) के तहत विभिन्न मानदंडों को पूरा नहीं करने सहित विभिन्न आधार पर ग्लाइवेक का पेटेन्ट करने से इनकार कर दिया था। नए फॉर्म को पेटेंट देने से नोवार्टिस का इस ड्रग पर 20 साल तक एकाधिकार हो जाएगा।

First Published: Monday, April 1, 2013, 09:54

comments powered by Disqus