कैटरीना को सेवा कर मामले में मिली राहत

कैटरीना को सेवा कर मामले में मिली राहत

कैटरीना को सेवा कर मामले में मिली राहतनई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को 2.79 करोड़ रुपए के सेवा कर मामले में राहत मिली है। सीमा शुल्क, उत्पाद तथा सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (सीईएसटीएटी) ने कहा है कि अभिनेत्री ने माडलिंग की जो सेवाएं दी, उस पर उनकी तरफ से सेवा कर का भुगतान उनके एजेंट ने किया है।

न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ ने कहा, ‘इस मामले में अपीलकर्ता (कैटरीना) ने अपनी तरफ से सेवा कर के भुगतान के लिए मैट्रिक्स को एजेंट नियुक्त किया था। एजेंट ने कर देनदारी का भुगतान कर दिया है।’
कैटरीना आर टूरकोट (कैटरीना कैफ) ने सेवा कर आयुक्त के आदेश के खिलाफ न्यायाधिकरण में अपील दायर की थी।
आयुक्त ने ‘बिजनेस आग्जिलीएरी सर्विस’ के मद में अभिनेत्री से सेवा कर के रूप में 2.79 करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा था। इसमें ब्याज दर तथा जुर्माना के रूप में 33.68 लाख करोड़ रुपए की राशि शामिल है।

सेवा कर विभाग ने विभिन्न कंपनियों को उनके उत्पादों के विज्ञापनों और फोटोग्राफ में माडेल के रूप की सेवाएं देने संबंधी एवज में अभिनेत्री को सेवा शुल्क का लगाया था। कैटरीना के वकीलों ने कहा कि अभिनेत्री ने अपने एजेंट मैट्रिक्स इंडिया इंटरटेनमेंट कंसल्टेंट्स के जरिए सेवा कर देनदारी का भुगतान किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 19:55

comments powered by Disqus