कैड आंकड़े आने से पहले सेंसेक्स 142 अंक टूटा

कैड आंकड़े आने से पहले सेंसेक्स 142 अंक टूटा

कैड आंकड़े आने से पहले सेंसेक्स 142 अंक टूटामुंबई : वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बीच चालू खाते के घाटा संबंधी आंकड़े जारी होने से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 142 अंक की गिरावट के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 142.04 अंक नीचे 19,585.23 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 166.58 अंक टूटकर बंद हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.40 अंक नीचे 5,794.80 अंक पर खुला। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 10:43

comments powered by Disqus