Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 13:26

लंदन : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि इस महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भारत की यात्रा पर आने वाले हैं जिसका नतीजा बेहतर होगा।
निवेशक समुदाय को संबोधित करने आए शर्मा ने कहा, ‘हमारे यहां कुछ ही दिनों में 12 से भी कम दिन में दो उच्चस्तरीय यात्रा होने वाली है। पहले फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद और फिर प्रधानमंत्री कैमरन आएंगे।’
उन्होंने पिछली रात इंडिया हाउस में संवाददाताओं से कहा,‘हमें उम्मीद है कि भारत में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा का उल्लेखनीय नतीजा निकलेगा।’ उन्होंने कहा कि रक्षा, विनिर्माण क्षेत्र, खनन, शिक्षा, खुदरा, बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र के उद्योगपति इस शिष्टमंडल का हिस्सा होंगे।
ब्रिटेन और फ्रांस के साथ भारत की भागीदारी को बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए शर्मा ने कहा, ‘ब्रिटेन और फ्रांस प्रमुख भागीदार हैं। ऐतिहासिक कारणों से ब्रिटेन के साथ हमारा विशेष संबंध है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 13:26