Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 22:12
नई दिल्ली : बैंक खातों में सीधे नकदी अंतरण योजना की बेहतर शुरुआत को अंजाम देने के लिये केन्द्र सरकार के करीब 40 सचिव उन चिन्हित जिलों में पहुंचेंगे जहां एक जनवरी से योजना के पहले चरण की शुरुआत की जानी है। सचिवों को इन जिलों में भेजने का निर्णय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में किया गया।
इस सप्ताहांत एक दिन की यात्रा के दौरान अधिकारी जिलों में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। पहचान की गई जिन 34 योजनाओं का धन इस अंतरण योजना के जरिये सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाया जायेगा, जमीनी स्तर पर उसकी तैयारियों का जायजा लिया जायेगा।
पहले चरण में 16 राज्यों में 41 जिलों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सीधे नकदी अंतरण योजना की शुरुआत के लिये चुना गया है। अधिकारी इस दौरान क्षेत्र के लीड बैंक प्रबंधक, विशिष्ट पहचान संख्या प्राधिकरण के अधिकारियों, राष्ट्रीय सूचना केन्द्र तथा जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ साथ जिलाधीश से भी मुलाकात करेंगे।
अधिकारी इस दौरान उन केन्द्रों का भी दौरा करेंगे जहां आधार कार्ड के लिये पंजीकरण कराया जा रहा है ताकि योजना की तैयारियां बेहतर ढंग से हो सकें। केन्द्रीय अधिकारी इस दौरान मुख्य सचिवों और संबंधित विभाग के सचिव से भी मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 22:12